आशा को शोक,पर शोक सभा


      बलिया ।आशा करमचारी यूनियन के चेयरमैन सुशील त्रिपाठी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघूड़ी  की आशा संगिनी एवं आशा कर्मचारी यूनियन बघूड़ी की अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा के श्वसुर श्री का 03 फरवरी को सुबह 06 बजे निधन हो गया है। यूनियन की स्वंथीनीय  इकाई के सभी सदस्यों की तरफ से हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनके गतात्मां को शांति प्रदान करें ,एवं उनके परिवार जनों को यह पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।

Post a Comment

0 Comments