बागी धरती पर बेटियों ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला


बलिया। पुलवामा हमले को लेकर जनपद के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद से अबतक विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के अलावे अधिकारी, कर्मचारियों, बच्चों और महिलाओं ने भी विभिन्न तरीके से पाकिस्तान सरकार के इस कायराना कदम पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। इसीक्रम में गुरुवार को बहादुरपुर गांव और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों से बेटियों ने कात्यायनी पाण्डेय के नेतृत्व में जुलूस निकालते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं के साथ बहादुरपुर गांव की बेटियां जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए टीडी कालेज चौराहा पहुंची और चौराहे पर पाक सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश की बेटियां किसी मामले में कम नहीं है और जरूरत पड़ने पर यहां की बेटियां पाकिस्तान सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार है। कहा कि पाक ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर जो कायराना कदम उठाया है उसका जवाब भारतीय सैनिक उन्हें जरूर देंगे और देश के 44 शहीदों की शहादत का बदला 400 आतंकवादियो की मौत से ही पूरा होगा। इस दौरान वैष्णवी, नेहा, महिमा, नीतू, आकांक्षा, जिया, प्रतीक्षा, आंचल, संजू, सुभ्रा, रागिनी, आस्था आदि बच्चियां मौजूद रहीं ।

Post a Comment

0 Comments