दुबहड़ (बलिया)। सरस्वती पूजा के अवसरपरश्रीमहासरस्वती पूजन समिति विक्टर क्लब ओझवलिया बाजार के तत्वावधान में मंगलवार की रात समाजिक कुरीतियों पर आधारित "दुल्हा बिकाऊ बा" नामक भोजपुरी नाटक का मंचन किया गया। लेखक सुशील कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मंचित, नाटक मंच का उद्धाटन शिवपुर दीयर नईबस्ती (व्यासी) के प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू मिश्र एवं प्रख्यात युवा साहित्यकार शैलेन्द्र सागर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद दुबे के नेतृत्व में विक्टर क्लब के दर्जनों युवा सदस्यों ने प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू मिश्र एवं मऊ के जिला पुर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। नाटक में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता, पारिवारिक कलह एवं अंधविश्वास पर जमकर प्रहार किया गया ।
इस अवसर पर विक्टर क्लब के अध्यक्ष पिन्टू राय, अनिरूद्ध वर्मा, विक्की गुप्ता, छोटू शर्मा, सरीयत अली, छोटे लाल वर्मा, मुन्ना गुप्ता, पप्पू वर्मा, सोनू दुबे, अजय कुमार, बबलू पाठक, सागर गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, धर्मेन्द्र राय, इमरान अली, जितेन्द्र, धनजी राय, संदीप राय, विशाल वर्मा, रजत गुप्ता आदि कलाकारों के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद दुबे एवं संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया। दुबहढ़ से के के पाठक की रिपोर्ट
0 Comments