बलिया। वाराणसी- छपरा रेलमार्ग पर फेफना रेलवे क्रासिंग के समीप बस के धक्के से क्रासिंग का गेट टूटकर बाइक सवार युवकों पर गिर गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार निवासी दिग्विजय (25) रसड़ा निवासी बृजेश (24) के साथ बाइक से किसी कार्यवश मांझी गए थे। वहां से दोनों बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे, इसीबीच फेफना रेलवे क्रासिंग पर सामने जा रही तेज रफ्तार बस क्रासिंग के गेट में टकरा गई। इस दुर्घटना में क्रासिंग का गेट दोनों युवकों पर गिर गया, जिसकी जद में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिग्विजय को मृत घोषित कर दिया। उधर क्रासिंग का गेट टूटने की सूचना स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में बस को कब्जे में ले लिया।
0 Comments