सिकन्दरपुर, बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में सिकंदरपुर में सपाइयों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन।मंगलवार की दोपहर को समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ शपथग्रहण समारोह में लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा रोके जाने के विरोध में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं धरना दिया। इस अवसर पर सपा विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि। सरकार के इशारे पर प्रशासन दमनकारी रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि परदेस वो देश की सरकार को सपा बसपा गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर नेताओं के आने जाने पर रोक लगा रहा है प्रशासन।
यह लोग सपा बसपा के गठबंधन से परेशान इसीलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का तय प्रोग्राम में जानें से एयरपोर्ट पर ही प्रशासन द्वारा रुकवा दिया गया। इस अवसर पर भीष्म यादव, मुन्नी लाल यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम ,फैजी अंसारी ,लालबाबू, रवि यादव, अतुलेश यादव, मिथिलेश यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। --सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
यह लोग सपा बसपा के गठबंधन से परेशान इसीलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का तय प्रोग्राम में जानें से एयरपोर्ट पर ही प्रशासन द्वारा रुकवा दिया गया। इस अवसर पर भीष्म यादव, मुन्नी लाल यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम ,फैजी अंसारी ,लालबाबू, रवि यादव, अतुलेश यादव, मिथिलेश यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। --सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments