बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल

सिकन्दरपुर,(बलिया)। बलिया मार्ग  पर घुरी बाबा के टोला गांव के समीप दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिससे दो युवक घायल हो गए।घायलों में से एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल दोनों युवको का आपस में साला-बहनोई का रिश्ता हैं।

बुधवार को दिन में 3 बजे थाना क्षेत्र के मुडेरा गांव निवासी सोनू पासवान(22)पुत्र अर्जुन पासवान अपने गांव के समीप ही एक ईंट भट्ठा पर काम करता है। उसी ईंट भट्ठा पर  सुखपुरा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी उसका साला मुकेश पासवान(20)पुत्र गुलाब पासवान भी काम करता है।
बुधवार की शाम को दोनों एक ही बाइक पर एक और साथी को लेकर  मुकेश के गांव नूरपुर जा रहे थे।वे जैसे ही घुरी बाबा के टोला गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।जिससे तीनों सड़क पर बाइक समेत गिर गए जिसमें सोनू व मुकेश घायल हो गए तीसरा साथी बच गया तथा मौके से फरार हो गया।जबकि दूसरी बाइक के सवार बाल- बाल बच गए।दुर्घटना होते ही मौके पर गांव वालों एवं राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।बाद में भीड़ के कुछ लोगों ने घायल सोनू व मुकेश को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया।जहां पर  प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मुकेश को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments