बलिया। 72 लोकसभा के भाजपा वरिष्ठ नेता नागेंद्र पांडे ने जनपद के किसानों को एक विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है की यदि वे भाजपा सरकार के किसान हैं तो उनके थोड़े से प्रयास से हो सकता है आर्थिक लाभ ,उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह इस अवसर का लाभ उठाए। जिनके नाम से कृषि भूमि है और वह कम हो या ज्यादा (2 हेक्टेयर अर्थात् 5 एकड़ से कम) है तोआप लोग आधार कार्ड की कापी,बैंक पासबुक की कापी,इन्तखाफ खतौनी लेकर कृषि पोर्टल में पंजीकरण करा लें।भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत प्रति वर्ष 6000 रूपये, दो हजार की तीन किस्तों में आपको भुगतान देगी। यह योजना दिसम्बर 2018 से लागू हो गयी है। जिसकी प्रथम किस्त 2000 रुपये फरवरी ,मार्च तक खाते में आ जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन कराये यह लाभ नहींं मिल सकेगा।
समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान भाईयों से श्री पांडेय ने निवेदन है कि उक्त महत्वपूर्ण योजना के पात्रों को सूचीबद्ध करने में अपने --अपने ग्राम पंचायत के किसान भाईयों का सहयोग करें। --मुशीर जैदी ब्यूरो प्रमुख
0 Comments