बलिया ।खड़सरा की एडिशनल पीएचसी पर अचानक पहुंचे डीएम मचा हड़कंप वे सिकंदरपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम से लौटते समय स्वास्थ्य उपकेंद्र खड़सरा पर अचानक धमक गए। वहां चार कर्मचारी ही मौजूद थे। बताया गया कि वहां किसी चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं है। जिलाधिकारी ने उपकेंद्र के चारों तरफ भ्रमण करने के बाद कहीं भी उपकेंद्र से सम्बन्धित बोर्ड नहीं लगे होने पर नाराजगी जताई। फार्मासिष्ट को निर्देश दिया कि तत्काल सड़क पर कर्मचारियों की तैनाती व मोबाइल नम्बर लिखा हुए बोर्ड लगवाएं। इस दौरान उन्होंंने बदहाल डाकबंगले का लिया जायजा। सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले पचखोरा में सिंचाई विभाग के बदहाल डाकबंगले को भी जिलाधिकारी ने देखा। हालांकि उसमें जाने के लिए जिलाधिकारी को ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाउंडी कूद कर उन्हें अंदर जाना पड़ा। डाकबंगले के चारों तरफ बाउंडी थी और गेट भी बंद था। अंदर जंगल जैसी हालात दिखे। जिलाधिकारी बाउंडी कूद कर अंदर गए और पूरे हालात का जायजा लिया। माना जा रहा है कि जिलाधिकारी के देखने के बाद निश्चित रूप से इसके हालत में सुधार अवश्य होगा।अब देखना यह है कि होता क्या है।
0 Comments