पुलिस के उद्घोष का भी असर नहीं रहा अतिक्रमणरियों पर

बैरिया (बलिया) |स्थानीय पुलिस के बार बार आग्रह के बाद भी बैरिया,रानीगंज,सुरेमनपुर और मधुबनी मेंं दुकानदारोंं द्वारा सड़क की पटरीयो से अतिक्रमण नहींं हटाये जाने से शुक्रवार को भी रानीगंज पुल से बाजार और सुरेमनपुर तक लोग जाम के झाम मेंं फंसे रहे।जबकि गुरुवार को बैरिया पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यत्रं के माध्यम से उद्घोष कर सड़क की पटरियाेंं से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था।ऐसे मेंं यह कहना गलत नहींं होगा की योगी जी के राज मेंं पुलिस की भी लोग आदेश सुनने को तैयार नहीं होते।
आलम यह है कि बैरिया,रानीगंज,मधुबनी व सुरेमनपुर मेंं दुकानदारोंं ने अपने -अपने दुकान के सामने सड़क की पटरी पर सामान रख दिये है। ऐसे मेंं अगर एक भी बाइक खड़ी हो जाती है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।सर्वाधिक जाम दुकानदारोंं द्वारा पटरी अतिक्रमण किये जाने से हो रहा है।दिन मेंं तीन से चार बार जाम होने से लोग जाम मेंं फंस कर घंटो अपनो को कोसते हुये कराहने लगते हैंं। प्रबुद्ध लोगोंं  ने सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सख्ती से अतिक्रमण हटवाने की मांग जनहित में की है। ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments