संघ से जुड़ी शिक्षण संस्थाएं संस्कार परक शिक्षा देने में सफल--- यतिन्दर

बैरिया (बलिया)।भोजापुर स्थित नवनिर्मित नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर का लोकार्पण मुख्य अतिथि  अखिल भारतीय सहसंगठन लखनऊ के  मंत्री यतीन्द्र   व विशिष्ठ अतिथि सांसद भरत सिंह ने सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ  किया।बच्चोंं ने रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृति को सुदृण बनाये रखने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों की है।मुझे प्रसन्नता है कि संघ से जुड़े शैक्षणिक संस्थान बच्चोंं में वह शिक्षा दे रहे है जिससे हमारी संस्कृति मजबूत रहेगी। विशिष्ठ अतिथि सांसद भरत सिंह ने सर्व प्रथम जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गोरीपोरा में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया।कहा कि देश की सीमा का सुरक्षा कर रहे जवानों की शहादत ब्यर्थ नहीं जाएगी।इसके लिए पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।वही नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।यह ऐसी शिक्षण संस्थान है जहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।इस क्षेत्र में इस तरह के शिक्षण संस्थान का अभाव था जो पूरा हो गया।इस दौरान बच्चों ने विविध सांस्कृतिक मंचन प्रस्तुत किया। वही सैकड़ो के संख्या में आवेदन फार्म वितरण किया गया।उक्त मौके पर मुकेश विनायक खंडेकर, आत्मा नन्द सिंह,योगेश,अक्षय ठाकुर,संजय सिंह,रमाकांत पाण्डेय,रेवती चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय,अमिताभ उपाध्या,विजय बहादुर सिंह,देवकी नंदन सिंह,मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रान्त संघ चालक गोरक्ष प्रान्त पृथ्बिराज सिंह व संचालन प्रधानाचार्य डाक्टर राजेन्द्र पाण्डेय ने किया। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments