गड़वार(बलिया)। कश्मीर के पुलवामा मैं सैनिकों के ऊपर हमले में शहीद हुए सेना के जवानों श्रद्धांजलि के क्रम में क्षेत्र के परसिया मोड के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर आतंकवाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पाक सेना प्रमुख का शव यात्रा निकालकर पुतला का दहन किया शव यात्रा परसिया मोड़ होते हुए जनार्दन वर्मा कटरा के तरफ जाते हुए बरवा चट्टी पर पहुंचकर पुनः वापस परसिया मोड़ पर पुतला फूंका गया इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद वंदे मातरम भारत माता की जय के जय घोष से गुज मान रहा इस मौके पर सोखा यादव, ध्रुव नारायण पांडेय, रूपेश यादव ,मन्नू यादव ,बेचन गुप्ता ,अशोक यादव, जमाल अंसारी, इकबाल अंसारी, उमेश यादव, साहेब यादव, वीर बहादुर यादव, हरी नारायण यादव ,संजय चौहान ,सोनू वर्मा, जेपी वर्मा,प्रमोद तिवारी, कलीम, हशमत अली, शिव जी शर्मा ,पटर नेता ,मुलायम यादव आदि मौजूद रहे।--सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट
0 Comments