बलिया( ब्यूरो प्रमुख)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जनपद में लोगों के आक्रोश का तापमान दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किये गए हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला देने के लिए पुरुषों और युवाओं के साथ महिलाओं में भी जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। रविवार को जहां शहर से लगायत देहात तक जगह- जगह पाक सरकार के पुतले फूंके गए वहीं महिलाएं भी अपना आक्रोश दिखाने में पीछे नहीं रही। विभिन्न महिला संगठनों द्वारा पुतला फूंकते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
0 Comments