बलिया। नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर काररवाई की मांग की। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत के कारण नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर लूट- खसोट का प्रमुख अड्डा बना हुआ है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकार का प्रमुख एजेंडा भ्रष्टाचार मुक्त एवं स्वच्छ भारत की है, वहीं ईओ और नपाध्यक्ष की कारगुजारी से नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण भाजपा सरकार का सपना और छवि धूमिल हो रहा है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच आवश्यक है। नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि नगर पालिका परिषद ट्यूबवेल पम्प संचालन हेतु ग्लोबल इण्डिया कम्पनी और स्वच्छता के लिए आर्यन ग्रुप को ठेका देकर विकास कार्य हेतु आवंटित धन का बंदरबाट किया जा रहा है। नाली निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराके करोड़ों रुपये डकार लिए जा रहे है। ऐसे में नगर पालिका परिषद की कारगुजारी जाहिर करने के लिए विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए। पत्रक देने वालों में वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, धरम भारती, विश्वजीत तिवारी, स्वतंत्र देव सिंह, अजीत वर्मा, धनंजय पासवान, मुन्ना, कृष्णा जायसवाल, अभय साहनी, शुभम सोनी, अनूप वर्मा, जगेंद्र सिंह, संजीत सिंह सोनू, फतेहबहादुर सिंह, श्याम किशोर मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, राकेश सिंह, सोनू वर्मा, अभिषेक सिंह, अरुण राय, जगमोहन राजभर आदि मौजूद रहे। संचालन रजनीश चौबे ने किया। ---कलेक्ट्रेट से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments