ट्रेन पकड़ते समय गिरकर महिला की मौत

बैरिया (बलिया )। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से सुरेमनपुर से बलिया जाने के लिये ट्रेन पर चढते समय एक महिला ट्रेन से गिर गयी। ट्रेन के नीचे आने से एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी। घटना रविवार सुबह साढे़ नौ बजे की है।स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी लालती देवी(55)पत्नी गरीबा तुरहा बलिया,छपरा से फल लाकर गांवों मे घुम कर बेचने का काम करती थी।प्रतिदिन की भांति रविवार को भी फल खरीदने के लिये ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बलिया जाने के लिये ट्रेन मेंं  चढ़ रही थी।अभी ट्रेन मेंं सवार ही हो रही थी इतने मे ट्रेन खुल गई।चलती ट्रेन के पायदान से पैर फिसल गया।जिससे ट्रेन की चपेट मेंं आ गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी ने लोगों से पहचान करा कर इसकी सूचना मृतका  केपरिजनो को दिया।जीआरपी ने शव
को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।बैरियर से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments