बैरिया( बलिया )। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की स्थानीय शाखा में शुक्रवार की रात में कथित रूप से चोरी के प्रयास करने वाले दो आरोपियों को सुरेमनपुर स्टेशन के पास से रविवार को उस समय बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों ट्रेन पकड़ कर कहीं बाहर भागने के फिराक में थे।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी निवासी राहुल दुबे व भुसौला निवासी कृष्णा यादव को बैंक में चोरी का प्रयास करने, बैंक की ग्रिल काटने व लाकर तोड़ने के प्रयास में गिरफ्तार कर धारा 457, 380 व 411 आईपीसी के तहत न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उनके पास से ग्रिल काटने व लाकर तोड़ने में प्रयुक्त कुछ लोहे के औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों आरोपी पहले कई दिनों तक बैंक का रेकी किए थे, उसके बाद उसमें चोरी का प्रयास किया था किंतु लाकर नहीं तोड़ पाए, जिसके चलते वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी निवासी राहुल दुबे व भुसौला निवासी कृष्णा यादव को बैंक में चोरी का प्रयास करने, बैंक की ग्रिल काटने व लाकर तोड़ने के प्रयास में गिरफ्तार कर धारा 457, 380 व 411 आईपीसी के तहत न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उनके पास से ग्रिल काटने व लाकर तोड़ने में प्रयुक्त कुछ लोहे के औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों आरोपी पहले कई दिनों तक बैंक का रेकी किए थे, उसके बाद उसमें चोरी का प्रयास किया था किंतु लाकर नहीं तोड़ पाए, जिसके चलते वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
0 Comments