सरकार के खिलाफ मुखर हुए विकलांग भी , कहां समय पर देगें जवाब



बलिया।अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय  के ग्राउंड में हुई। बैठक में जनपद के कोने-कोने से दिव्यांगजन आये हुये । इस अवसर पर
 सुमेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि आप सबसे ताकतवर हैं। जरूरत है आपको अपनी शक्ति को पहचानने की। अब तक जो भी सरकारेंं आयी किसी ने दिव्यांगों का उचित सम्मान नहीं किया। देश का बजट पास होता है किसानों, मजदूरों, महिलाओं की बात तो की है लेकिन कभी हमारी बातें नहीं की, इस बजट में दिव्यांगों का कोई स्थान नहीं दिया गया है अध्यक्ष जगरनाथ तिवारी ने कहा कि यह बागी धरती है। विकलांग संगठन द्वारा शुरू हुई यह मुहिम देश भर में  अपनी ताकत दिखाएगी। संजय सिंह ने कहा कि अब हम सभी अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लडे़ंगे। बैठक में छट्ठू राय, संजय उपाध्याय, परमेश्वर नाथ तिवारी, राममनोहर सिंह, उमेश गुप्त, मंटू यादव, दीपक चौबे, जितेन्द्र यादव, राधेश्याम आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व संचलन धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments