शिवकुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बने ताड़ी बड़ा गांव की टीम को रौंदाsp0rtse

नगरा(बलिया)। ताड़ीबड़ागांंव के सुभाष इण्टर कालेज के प्रागंण मे हो रहे शिवकुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल मैच मेंं मऊ की टीम ने ताड़ीबड़ागांंव की टीम को रौदकर अपनी जीत का दावा ठोक दिया है। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि छात्र शक्ति इंफ्रा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक रमेश सिह ने किया। टास जीतकर ताड़ीबड़ागांंव की टीम ने 96 रनोंं पर सिमट गयी। मऊ की धुआँ धार रन की बौछार ने 12 ओवर मेंं 1 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने कब्जे मेंं कर लिया। उद्घातक बल्लेबाज एहसान जमाल के आक्रामक तेवर से 34 गेदों पर 60 रन का स्कोर पीटने वाले को मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक ने मैन आफ मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजक मण्डल के रणजीत सिह, प्रदीप सिंह, मैनुद्दीन असारी, रजनीश सिंह,  शैलेश सिंह, राम एकबाल सिंह, मुकेश सिंह वृषे सिंह आदि ने किया। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments