बलिया। नगर पालिका परिषद की हीलाहवाली बोर्ड परीक्षा को पलीता लगा रही है। एक ओर जहां बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन से लगायत स्कूल प्रशासन अपने परिसर को साफ सुथरा बनाकर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की उपेक्षा के कारण नालियों का गंदा पानी स्कूल परिसर में जमा होकर दुर्गंध और बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। मामला शहर के गुलाबदेवी इंटर कालेज का है, जहां नालियों का गंदा पानी स्कूल परिसर में जमा हुआ है। इससे परीक्षा देने वालों छात्रों के साथ स्कूल प्रशासन के शिक्षकों को भी नाली के पानी को पार करके कक्षाओं में जाना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कॉलेज की प्रधानाचार्या ने नपा के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को पत्र लिखकर नाली के पानी को निकसित कराने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा विगत 7 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है। लेकिन स्कूल में लगे नाली के गंदे पानी के कारण छात्राओं को स्कूल परिसर में घुसने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां परीक्षा का दौर शुरू है, वहीं दूसरी ओर स्कूल में फैला नाली का पानी नगर पालिका की कारगुजारी को उजागर कर रहा है। इस संदर्भ में कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम कुमारी ने ईओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जल निकासी कराने की अपील की है, जिससे छात्राओं के पठन पाठन और बोर्ड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो सके।
0 Comments