पुरानी पेंशन बहाली का अब एक ही विकल्प महा हड़ताल सभी साथ दें-- सत्या सिंह

बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्ष एंव  संयोजक करमचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच सत्या सिंह  और चेयरमैनसंघर्ष समिति वेद प्रकाश पांडे ने कहा है कि
जब तक सभी सरकारी सेवाएं एक साथ ठप नहीं की जाएगी तब तक सरकार के माथे पर बल नहीं पडे़गा
अब तक हमने कई हड़ताल किया, लेकिन उसका नतीजा आप सबके सामने है । ये सही है कि सरकार दबाव में है लेकिन जब तक महाहड़ताल नहीं किया जायेगा तब तक कोई प्रभाव नहीं पडे़गा,अभी लगातार 5दिनों तक हमारे अटेवा के भाईयों ने दिल्ली में हड़ताल किया, लेकिन उसका नतीजा आप सबके सामने है कोई फायदा नहीं हुआ फिर से सांसदों विधायकों को ज्ञापन देने की बात विजय बन्धु ने कहा यानि हम जहाँ से चले थे वहीं फिर पहुंच गए ।
अब हमको अंतिम हथियार महाहड़ताल को ही अपनाना पड़ेगा ।क्योंकि इसके अलावा कोई विकल्प नजर नही आ रहा।
सभी कर्मचारी शिक्षक अधिकारी भाईयों से अपील है कि 6 फरवरी से सभी कार्यालय , स्कूल की तालाबन्दी कर के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रस्तावित धरने मेंं  06.फरवरी से सभी साथियों के साथ प्रतिभाग करने का कष्ट करें ,ताकि इस गुंगी बहरी सरकार को चीरनिद्रा  से जगाकर पुरानी पेंशन को बहाल कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments