फ्लोर मिल सील 10 कुंतल सरकारी गेहूं बरामद


बलिया( ब्यूरो प्रमुख)। नगर के जिला पंचायत कार्यालय के समीप एक आटा चक्की पर सरकारी अनाज उतरता रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में उतारे गए अनाज को कब्जे में लेने के साथ ही दुकान संचालन, व्यापारी और मैजिक के चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मामला रविवार की दोपहर का है। जिला पंचायत कार्यालय के समीप एक आटा चक्की पर लोडिंग मैजिक गाड़ी से सरकारी गेंहू उतारा जा रहा था, इसीबीच मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अनाज के संदर्भ में पूछताछ की तो अनाज का व्यापारी और दुकानदार संबंधित अनाज का कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। सरकारी बोरियों में भरे करीब 10 कुन्तल गेंहू को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही आटा चक्की संचालक हरिश्चंद्र के साथ सुखपुरा निवासी अनाज व्यापारी शंकर और मैजिक चालक रामा वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उधर इस अनाज के संदर्भ में व्यापारी का कहना है कि उक्त अनाज वह ग्रामीण किसानों से खरीदकर लाया है, जिसे वह बाज़ार से खरीदी गई सरकारी बोरियों में भरकर बाज़ार में बेचने के लिए आया था, किन्तु व्यापारी के पास उक्त अनाज के संदर्भ में कोई कागजाद मौजूद नहीं थे, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने अनाज और व्यापारी को हिरासत में लिया।

Post a Comment

0 Comments