गड़वार (बलिया)। थाना क्षेत्र के गड़वार पियरिया मार्ग पर जिगनि खास रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को साय सुखपुरा थाना अंतर्गत भलुही निवासी सतेन्द्र सिंह45 पुत्र श्याम नारायण स्कूटी से पियरिया के तरफ जा रहे थे।बरसात की वजह से असन्तुलित हो कर गिर जाने के कारण गम्भीर चोट की वजह से मोके पर ही दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुची गड़वार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। ----गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट
0 Comments