पुलवामा के शहीद सैनिकों के सम्मान में हजारों लोगों ने कैंडल मार्च निकाली


 रामगढ़ (बलिया ) । पूरा भारत पुलवामा जिले में जवानों की  शहादत से आंखों में नमी लेकर श्रद्धांजलि दे रहा है।जिले के रामपुर दीघार , रामगढ़ , मझौवा  सहित  क्षेत्र  के   ग्रामवासियों , नवजवानों , किसानों , व छात्रों के द्वारा कैण्डल मार्च निकाला गया। और अमर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी । हर जगह सभा में सभी लोग  पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे  है । लोगों का कहना  है कि पूरा भारत आक्रोश में है । और अब उन आतंकियों को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी देश के साथ है। भारत का हर एक नौजवान , किसान , देश के साथ खड़ा है । और बिना किसी धन के देश के लिए लड़ने को तैयार है। इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से बड़ा अटैक करना चाहिए । जिससे आतंकवाद की जड़े  समाप्त किये जाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान ग्राम सभा रामपुर के प्रधान विजेन्दर पाण्डेय , मोहम्मदिन अंसारी ,  कौशल पाण्डेय , रिंकू पाण्डेय ,विनोद पाण्डेय,राजेश पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय,विशाल पाण्डेय, अनीस पासवान, कमलेश पासवान शैलेश पांडेय आसिफ अंसारी ,गुलाम कादिर अंसारी ,सहित सभी रामपुर ग्रामवासी उपस्थित रहे।वही रामगढ़ से सुरेश राम , जय प्रकाश  मुन्ना यादव ,सोनु गुप्ता , सुशील ,शामू ,बद्री , राजन प्रसाद , विजय यादव , नन्हे शर्मा , सहित अनेक लोगों के साथ नवजवान ,किसान मौजूद रहे । कैंडल मार्च निकाली ।--रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments