प्रशिक्षित किए गए जन स्वास्थ्य रक्षक


बलिया( ब्यूरो प्रमुख)। आल इंडिया जन समुदाय वर्कर्स एलोपैथीक एसोशिएशन के पदाधिकारियों की बैठक गड़वार रोड स्थित आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ़ पैरा मेडिकल साइंस उमरगंज में हुई, जिसमें गठित जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह कोर्स करने के पश्चात व्यक्ति जन स्वास्थ्य रक्षक के रूप में एनआईओएस के नियमानुसार आकस्मिक प्राथमिक उपचार कार्य कर सकता है । इस कोर्स को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमति दी गई है। इस कोर्स में एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का समावेश हैं। डा0 आफ़ताब आलम इद्रिश ने कहा कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करने में परेशानी होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डा0 मुकेश और विशिष्ट अतिथि डा0 विष्णु कान्त दुबे, डा0 ओम प्रकाश सिंह, डा0 गुडु कुमार रहे। इस दौरान
 डा0 अनूप , डा0 अनिल राम, डा0 कमलेश , डा0 रिजवान, डा0 कमलेश, डा0 दिलिप  कुमार , डा0 प्रशान्त  पांडेय, डा0 पर्मेश्वर, डा0 दरोगा प्रशाद, डा0 शुशिल कुमार, डा0 अन्कित  कुमार, डा0 शिशु सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा0 मुकेश उपाध्याय ने किया।

Post a Comment

0 Comments