जिला नोडल अधिकारी ने विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्र थाना स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी ने किया निरीक्षण


 गड़वार( बलिया-) ।स्थानीय विकासखण्ड के,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,थाना का विधिवत निरीक्षण जिला नोडल प्रभारी संतोष कुमार राय ने किया।ब्लॉक कार्यालय पर रजिस्टर व अन्य कागज़ातों के रखरखाव को देखा।ब्लॉक के विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन,स्वच्छता अभियान का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया।ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री मॉडल भवन का लोकार्पण भी किया।स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं एवं मरीजों के बारे में जानकारी लिया।स्थानीय थाना कार्यालय प्राँगण में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उन्होंने थाना कार्यालय ,शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय सहित नवनिर्मित भवनों को भी देखा।आवश्यक सुझाव दिए तथा संतुष्ट दिखे।इस मौके पर एडिशनल एस.पी विजयपाल सिंह,सी.ओ अरुण सिंह,ब्लॉक खंड अधिकारी पी. के सिंह,थानाध्यक्ष विनीत मोहन पाठक,डॉ सिद्धार्थ,सुरेंद्र कुमार आदि रहे। गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments