गड़वार( बलिया )। स्थथानीय डा०आई.डी वर्मा पब्लिक स्कूल , के वार्षिकोत्सव में बच्चो ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम।शुभारंभ दीप जलाकर स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया।सोमवार को देर शाम तक चले कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों ने विकास गीत,नाटक,प्रहसन,स्वच्छता प्रेरित गीत व हास्य व्यंग्य से सबको लोट पोट कर दिया।प्रारम्भ सरस्वती वंदना केसाथ हुआ ।बच्चों द्धारा प्रस्तुत 'वृद्धा आश्रम' व 'आत्मविश्वास की ताकत' नाटकों के सजीव मंचन प्रसंशनीय रहा । सामूहिक नृत्य 'देश रंगीला','हमने सुना था एक है भारत' तथा 'पापा मेरे पापा' रोबोटिक डांस,'ओ री चिर्रैया', 'आई लव माय इंडिया' को सबने सराहा।विद्यालय की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रश्मि गुप्ता व द्वितीय पुरुस्कार ऋषि वर्मा को साईकल दी गयी।विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी ,गड़वार पी.के सिंह ने रंगोली विजेता टीम को पुरस्कृत किया।जिला पंचायत सदस्य प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।छात्र छात्राओ में आदित्य गुप्ता, नीति सिंह,साहिल पांडेय,शताक्षी उपाध्याय,रिनी गुप्ता,आंशिका गुप्ता की भूमिका रही।कार्यक्रम में साकेत सिंह 'सोनू',टुनटुन उपाध्याय,विजय गुप्ता,सत्यप्रकाश वर्मा,प्रांजल मिश्रा, अरविंद सिंह,एस. एन वर्मा,प्रीति गुप्ता,अर्चना पांडेय,रोहिनी गुप्ता,नगमा आदि रहे।मंच का संचालन आनन्द गुप्ता व अनिकेत सिंह ने किया। गड़वार से मैं ठीक है सुनील कुमार एडवोकेट की रिपोर्ट
0 Comments