शिक्षक- कर्मचारियों समस्या को सुने बिना सरकार का सपना अधूरा ---एमएलसी ध्रुव कुमार


बलिया।  टाउन इंटर कालेज प्रांगण में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) का वार्षिक जनपदीय सम्मेलन एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गोरखपुर- फैजाबाद के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन ने महामंत्री इन्द्रासन सिंह व पूर्व शिक्षक विधायक डॉ प्रमोद कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुआ। इसके बाद संगठन का झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रामरुचि रामायण इंटर कालेज सागरपाली की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता जयनारायण राय एवं डॉ वीर बहादुर सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 50 सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह तथा जिलामंत्री अरुण कुमार ओझा ने संघठन की समस्या और शिक्षकों की ज्वलन्त समस्या पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि जबतक वित्त विहीन शिक्षकों, पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षकों और कम्प्यूटर शिक्षक की मन की बात नहीं सुनी जाती तबतक सरकार का सबका साथ, सबका विकास का सपना साकार नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा के अलावे अन्य कोई शिक्षकों की समस्या का समाधान कराने में समर्थ नहीं है। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों की समस्या के साथ ही जीपीएफ हेड में धनराशि की कमी की समस्या उठाते हुए शिक्षक नेताओं से समाधान की मांग की। इस दौरान बरमेश्वर पाण्डेय, केके पाण्डेय, अक्षय कुमार राय, डॉ शिवकुमार मिश्र, रवींद्र राय, प्रेमशंकर राय, विजय शंकर यादव, चंद्रमोहन द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह, दयाशंकर मिश्र, हरेन्द्र सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, रमेश ओझा, डॉ जितेन्द्र राय, दिनेश प्रसाद, पंकज सिंह, चंद्रप्रकाश राय, सुनील राय, रामायण सिंह, डॉ विश्वरंजन सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता धर्मनाथ सिंह, संचालन डॉ शशिकुमार सिंह प्रेमदेव एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक विष्णुदेव राय ने व्यक्त किया।-- ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments