हनुमानगंज(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के गुरवां गांव में स्थानीय लोगोंं का पाकिस्तान सरकार के प्रति गुस्सा फूटा और आक्रोशित लोगोंं ने गाँव के खेल मैदान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फुंंका और विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया| साथ ही देश के शहीद सैनिकों के प्रति श्रर्द्धाजंलि देते हुए पूरे गॉव में कैंडल मार्च निकाला गया। गाँव के युवकों ने बताया कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से देश का मोरल कम नही होगा ,इस गाँव के हर युवा अब लक्ष्य देश की सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना होगा।इस अवसर पर
उपेन्द्र वर्मा,विशाल सिंह,अखिलेश वर्मा,अनुज सिंह ,अंकित वर्मा, पवन वर्मा,राजू,कन्हैया, गुड्डू,धनजी,तेजप्रताप, बड़े ,नीरज,नवनीत ,मिन्टू,शंकर ,प्रवीण,आदर्श,संदीप,देवेन्द्र, संजय आदि उपस्थित रहे। --गुरुवांं से अरविंद कश्यप की रिपोर्ट
0 Comments