आधार बनाने में आनाकानी आधार को लेकर आमजन परेशान

बैरिया( बलिया)। क्षेत्र के किसी भी डाकघर में लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,जिससे लोगों को कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उपडाकघर रानीगंज,बैरिया लालगंज,दलन छपरा,सिवान टोला, जयप्रकाश नगर, दुबे छपरा के डाकघरो में जाकर लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से आधार कार्ड बनाने का जिम्मा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को दिया गया था, लेकिन इनसे एक साल बाद ही आधार कार्ड बनाने का कार्य छीन लिया गया था। बैंकों और डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का काम दिया गया है।लेकिन बैरिया, रानीगंज बाजार व अन्य किसी भी बैंक अथवा डाकघर में आधार कार्ड बनाने का काम नहीं किया जा रहा है। रानीगंज निवासी अनिल शर्मा,ग्रामपंचायत मधुबनी  प्रधानप्रतिनिधि विजय गोंड, बैरिया निवासी जैनेन्द्र सिंह "लाला", मुन्ना जी कुँवर,सुशील सिंह, सुरेन्द्र ओझा, डोमन चौधरी सहित क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि उपडाकघर रानीगंज में कुछ दिनों तक कभी कभार आधार कार्ड बनाए जा रहे थे,लेकिन यहां भी बंद कर दिए गए हैं। डाकघर कर्मियों से पुछने पर कहते हैं,की आधार कार्ड बनाने वाला कोई नहीं है।इस बात को लेकर ऐसे में लोगों को बलिया,या क्षेत्र से सटे मांझी(छपरा)जाना पड़ता है। लेकिन अन्यत्र जगह के भी केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनों के कारण परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है,कि में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए।इस संबंध में उपजिलाधिकारी लाल बाबू दुबे से मोबाइल से पर बात की गई तो कहा कि उक्त संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।इसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद इस पर संबंधित लोगों से बात करके आधार कार्ड  बहुत जल्द बनवाना शुरू करा दिए जाएंगे।। बेरिया से सुधीर सिंह के रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments