अखिलेश के गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने फूंका योगी का पुतला

बैरिया बलिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ उद्घाटन में जाने से उ0प्र0 सरकार द्वारा रोके जाने व इलाहाबाद में बर्बरतापूर्ण पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने से वैरिया विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने अपने ग़ुस्से का इज़हार करते हुए  रानीगंज बाजार चौक में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी जी का पुतला फूका  ।   प्राप्त समाचार के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र व युवाओ पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के घायल होने की सूचना पाते स्थानीय सपाई आग बबूला हो गए और "योगी- मोदी मुर्दाबाद " तथा "तानाशाह योगी की गुंडागर्दी नही चलेगी-नही चलेगी" आदि नारे लगाते हुये रानीगंज बाजार चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।इस अवसर पर रामबालक सिंह , अजय सिंह, अरुण यादव , अशोक सिंह, निर्भय नारायण सिंह , अरविंद सेंगर , दिवान सिंह , वीरेंद्र यादव,विनय भाई , दिनेश यादव, चन्द्रशेखर वर्मा , पिंटू यादव तथा मोनू अख्तर आदि मौजूद रहे  । बेरियर से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments