वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की चार बाइक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार ,एक फरार


बलिया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और समीपवर्ती जिलों से बाइकें चुराकर बिहार में बेचने वाला बाइक चोरों का गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वाहन चैकिंग के दौरान रसड़ा कोतवाली पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। उनका एक साथी पुलिस की आंख में धूल झोंककर भाग निकलने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रसड़ा पुलिस मुन्डेरा लखनेश्वर डीह मन्दिर के पास वाहन चैकिंग कर रही थी, इसीबीच कटहुरा स्थित बाड़ागाँव रोड के पास चार बाइक सवार पुलिस की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे दूसरी दिशा में भागने लगे, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच के दौरान उनकी बाइक के कोई कागजात नहीं मिले, जिसपर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे आसपास के क्षेत्रों से बाइकें चुराकर उनका नंबर प्लेट बदलकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेच देते है। पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी विकाश कुमार उर्फ माझिल पुत्र ओम प्रकाश, अमित सिंह पुत्र रामजी सिंह एवं अमन सिंह उर्फ आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी हैबतपुर थाना कोतवाली के रूप में हुई। जबकि चोरों का एक साथी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस को बरामद हुई चारों बाइकों में से तीन रसड़ा कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई थी, जबकि चौथी बाइक आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों को न्यायालय भेज दिया, जबकि चौथे अपराधी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रसड़ा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा के साथ उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ सिंह ,  उ0नि0 जयशंकर प्रसाद , उ0नि0 लालजी पाल , का0 अजीत कुमार सिंह , का0 गांधी यादव , का0 विमलेश कुमार आदि शामिल रहे। ------रसड़ा से पिंटू सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments