अरूण गुप्ता के नेतृत्व में सीडीए का हुआ गठन, लगाया बीसीडी अध्यक्ष पर कई आरोप

बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएसन के कुछ सदस्यों ने संगठन के पदाधिकारीयो पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए अपनी सदस्यता वापस ली ! विरोध कर रहे सदस्यों ने बैठक कर अपना एक अलग ही केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट  एसोसिएशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी  के नाम से संगठन तैयार किया ! इस संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महामंत्री अजीत कुमार, चेयरमैन रविशंकर सिंह, मंत्री संजय चौरसिया, नगर अध्यक्ष नफीस अहमद, संगठन मंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा व संरक्षक अशोक कुमार वर्मा चुने गए! पत्रकार वार्ता कर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का 2012 के बाद अभी तक नहीं हुआ है! इस आधार पर इस संगठन का कोई अस्तित्व ही नहीं है! बाढ़ के समय पीड़ितों के नाम पर जो सहायता राशि इकट्ठा की गई उसका भी बंदरबांट कर लिया गया! ऐसे कई लूटपाट के मामले हम सदस्यों के सामने आए जिसका विरोध होना शुरू हो गया! इस स्थिति में ऐसे संगठन के साथ काम करना हमे गवारा नहीं! इतना ही नहीं पिछले चुनाव में भी अनर्गल व्यवहार वह तानाशाही तरीके से भेदभाव करना शुरू हो गया था! इस मौके पर ललित गुप्ता, हरेराम गुप्ता, अनिल वर्मा, राजेश गुप्ता, सुनील दत्त, रवि गुप्ता, अंकुर जायसवाल, संजय गुप्ता, कमल शर्मा, अक्षयलाल जी, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments