जाम से शायद ही छुटकारा मिले कस्बा वासियों को

गड़वार (बलिया-) स्थानीय  बाजार जाम  से कराह रहा है
बाजार--बलिया-नगरा मार्ग पर है।छोटे बड़े वाहनों का आवागमन हमेशा रहता है ।यह मुख्य मार्ग है,यहाँ दिन में दर्जनों बार जाम का सामना लोगो को करना पड़ रहा है ।यहाँबाजार मंगलवार व शुक्रवार को लगता है,खोमचे व पटरी पर लगाने वालो तथा बेतरतीब वाहनों के खड़ी करना भी
 जाम में सहायक हो रहे है ।लगन के दिनोंं में तो और मुश्किल
 स्थिति से लोगो को घण्टो रूबरू होना पड़ता है।इसपरएक हफ्ते से टूटे जल निगम की पाइप ठीक करने के लिए सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे परेशानी का सबब बने है तथा इस कारण जाम की आये दिन स्थिति उत्पन्न हो रही है।केवल बिछाने में लापरवाही के चलते जलनिगम का पाइप फट गया ,जिसके हफ़्तों बाद भी ठीक न होने से लोगो की मुश्किलें बढ़ गयी है।जहाँ जलापूर्ति बाधित है वही जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है।घण्टो वाहनों की कतार लग जाती है,पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है मजबूरन कस्बा के अंदर से दोपहिया वाहनों का आना जाना लग जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गड़वार श्री सुनील कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments