लाइनमैन की पिटाई से शुद्ध कर्म विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप कर धरने पर बैठे

बैरिया (बलिया)। विद्युत उपकेन्द्र स्थानीय लालगंज फीडर स्थित मुरारपट्टी गांव में बिजली के टूटे पोल मरम्मत कर रहे तीन लाइनमैनों को कुछ अराजक तत्वों ने दो दिन पूर्व गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित लाइनमैनों ने लालगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप करते हुए विद्युत उपकेन्द्र बैरिया पर धरना शुरू कर दिया है। सभी फीडरों के लाइनमैन इस धरना में शामिल है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद भी लाइनमैन अपनी जिद पर अड़े हुए है और उक्त अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बताया जा रहा है कि मुरारपट्टी गांव में ट्रांसफार्मर के पास बिजली का खम्भा टूट गया था। खम्भा बदलने के बाद लाइनमैन कौशल कुमार, रोहित व एक अन्य ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे थे कि अचानक उसी गांव के तीन युवक आये और लाइनमैनों के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। लाइनमैनों ने मामले की सूचना अधिकारियों को देते हुए लालगंज फीडर का विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया। विगत् दो दिनों से लालगंज फीडर क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। शुक्रवार को विद्युत उपकेन्द्र बैरिया के अवर अभियंता कमलेश कुमार से पूछने पर बताया कि लाइनमैनों से बातचीत की जा रही है। शीघ्र लालगंज फीडर से विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी। इधर, लाइनमैन कौशल कुमार का कहना है कि जब तक तीनों अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक लालगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। देर शाम लाइनमैनो ने अधिकारियो से वार्ता के बाद धरना स्थगित कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल कर  दी।-- बैरिया से सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments