जूनियर ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

गड़वार(बलिया)।स्थानीय इंटर कॉलेज हरिपुर के प्रांगण में गुरुवार को कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान उत्कृष्ट छात्राओं को कॉलेज की शिक्षिकाओं द्वारा स्मृति---😢चिन्ह  दिया गया।इस दौरान प्रधानाचार्या  हरिपुरी ने कहा कि परीक्षा के दौरान मनोयोग के साथ परीक्षा देनी चाहिए ,और कहा कि सिलेबस के हिसाब से हमेशा तैयारी ना करें ,हर बार इसका काम करना जरूरी नहीं है ।आवश्यक है कि आप पहले विषय को समझें और फिर आगे बढ़े कई बार क्या होता है कि आप याद कर एक्जाम में जाते हैं और अगर प्रश्न पत्र में सवाल थोड़ा अलग हो जाता है ,तो घबराहट होती है, ऐसे में आप विषय को समझ कर एग्जाम में बैठें तो हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार होंगे। वही शिक्षिका प्रतिमा राय ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को नोट्स तैयार करना चाहिए । यह जांंचा और परखा हुआ नियम है ,नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे ।जब भी आप पढे़ या रिवीजन करें तो ध्यान से उसके नोट्स बनाते चले। इस मौके पर कन्हैया हरिपुरी, रामकृष्ण चौधरी, निर्भय उपाध्याय, दुखीराम, विनय कुमार, राजेश कुमार, आभा उपाध्याय, बिंदलेश ठाकुर, अंजली श्रीवास्तव, हरिशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे। गड़वार से सुनील कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments