राज्य अतिथि चेयर पर्सन अनुसुइया वीके का आगमन 9 को

 बलिया।अनुसुईया वीके , उपचेयर परसन  (राज्य अतिथि), अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार जिन्हें राज्य मंत्री, भारत सरकार का दर्जा प्राप्त है का आगमन , राजेश्वर कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर, एनसीएसटी एवं  गौरव कुमार पी0एस0 के साथ जनपद में 09 फरवरी को हो रहा है,जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि अपरान्ह 03 बजे कर्मचारीगण अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों,और अन्य बिन्दुओं तथा उनकी समस्याओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे। सायं 04 बजे जिला स्तरीय रिव्यू मीटिंग जिला मजिस्ट्रेट बलिया एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के संबंध में चलायी जा रही विकास योजनाओं एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में आने वाली समस्याओं/बिंदुओं पर विचार विमर्श कलेक्ट्रेट सभागार में करेगीं।
–-------------////-–---------
*किसान सम्मान योजना रबी-का पंजीकरण 28 फरवरी तक
बलिया 04 फरवरी- मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया है कि जनपद में रबी 2018-19 की फसलो गेहूं, जौ, राई, सरसों, चना, मटर, मसूर में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार क्रमशः प्रथम व द्वितीय प्रदान किए जाएंगे, ताकि जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकाधिक वृद्धि करने हेतु प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। पशुपालन उद्यान, मत्स्य, सेरीकल्चर एवं गन्ना विकास के क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन के आधार पर तीन विशिष्ट महिला कृषकों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रार्थना पत्र पूर्ण करके कृषक को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, रसड़ा, बांसडीह, बैरिया, जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के कार्यालय में दस रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ 28 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते है।
---------------
*मदरसा परीक्षा में 6930 परीक्षार्थी देगे परीक्षा*
---------–-------/------------------------------/-/
बलिया ।- जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया है कि मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष- 2019 हेतु जनपद में 11 परीक्षा केंद्र (नूरजहां मुस्लिम गर्ल इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, मदरसा दारुल उलूम सरकार आसी सिमरपुर, बाल विद्या भवन रतसड, मदरसा फरोगे तालीम निस्वा बहेरी, शक्ति स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर महावल, हरखनाथ पाण्डेय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगंज, रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज बनरही, मो0 शहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कॉलेज नगरा, निर्मल बाबा इंटर कॉलेज राघोपुर, बिलकिस की माईनॉरिटी इंटर कॉलेज पिपरौली बड़ागांव एवं एचकेआईडीएल हाईस्कूल आमडरिया का निर्धारण किया गया है। परीक्षा केंद्र एचकेआईडीएल हाईस्कूल आमड़रिया की जगह परीक्षा केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली (बहादुरपुर)  में रखा जाए। जनपद में 693 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी केंद्रों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की 04 सदस्यी सचल दल एवं संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। परीक्षा दिनांक 11, 13, 16, 19,  21,  23,  25, 27, 28 फरवरी एवं 02 मार्च तक सुबह 08 से 11 बजे तथा सायं 02 बजे से 05 बजे तक कुल 10 दिन तक संचालित होगी।
--------------------
*राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च को*
--------------------------------/-------
बलिया ।अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया है कि जनपद स्तर पर 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 10 बजे दीवानी न्यायालय प्रांगण में किया जायेगा उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में भूमि अध्याप्ति वादो, बैंक वसूली वादो, किरायेदारी वादों, धारा-138 एनआईएक्ट, राजस्व उपभोक्ता फोरम वादो, किशोर न्याय बोर्ड के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, नगर पालिका/नगर निगम टैक्स वसूली मामलों, सेवानिवृत्तिक परिलाभों संबंधित मामलों, पंजीयन/स्टैम्प मामलो, मोबाइल फोन एवं केबल नेटवर्क मामलों, मेडबंदी एवं दाखिल खारिज मामलों, पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित मामलों, अध्यापकों को वेतन आदि भुगतान आदि के संबंधित मामलों, राशन कार्ड बीपीएल कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों, सेवा विवादों, श्रम विवादों आयकर, बैंक वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामलों, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान मोटरयान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आरटीओ द्वारा किए गये चालान, मनोरंजन कर वाद, वाट तथा माप (प्रचालन) चलचित्र व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता द्वारा किया जायेगा। -----------सूचना समाचार

Post a Comment

0 Comments