बांसडीह कोतवाली की छापेमारी 70ली०अवैध शराब सहित3 धराये

बांसडीह (बलिया)।पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देशन में चलाए जा रहे है अभियान के तहत बांसडीह कोतवाली पुलिस ने राजागांंव खरौनी में छापामारी कर 70 लीटर कच्ची अपमिश्रत शराब बरामद किया एवं शराब बनाने के उपकरण व लहन को वही नष्ट करा दिया ।शराब बनाने वाले तीन लोगों को मौके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  गगन राज सिंह ने रविवार को राजा गांव खरौनी में छापेमारी की और वहाँ से लगभग 70 लीटर कच्ची ,शराब व  बनाने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया।मौके पर लगभग  दो कुन्तल लहन को भी नष्ट करा दिया। मौके पर मिले तीन आरोपी शिव कुमार पासवान पुत्र गरीबा ,गौतम पासवान पुत्र सुरेंद्र,ज्ञानचन्द्र पुत्र मोतीलाल को  गिरफ्तार करसम्बित धारा  के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रताप नरायन,अजय यादव,शिवधन यादव,भोलानाथ यादव,जयराम वर्मा आदि रहे।बांसडीह से सुनील वर्माकी रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments