मूर्ति विसर्जन के समय ट्रैक्टर में करंट उतरने से दो की मौत 5 अन्य झुलसे

बैरिया (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पूर्वी भवन टोला गांव के युवकों द्वारा बसन्त पंचमी के दिन अपने गाँव के सती माई स्थान पर सरस्वती जी की प्रतिमा रखकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजन अर्चन किया गया । बुधवार को युवको द्वारा सरस्वती प्रतिमा को पूजन अर्चन के बाद गांव से सटे गंगा घाट पर विसर्जित करने के लिए ट्रैक्टर पर रखकर ले जा रहे थे ।  ट्रैक्टर पर लाउडस्पीकर बंधा हुआ था ।अभी ट्रैक्टर गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा ही था कि रास्ते के ऊपर से जा रहा 11 हजार बोल्ट के सप्लाई का तार लाउडस्पीकर में सट गया और पूरे ट्रैक्टर में करेंट उतर गया । जिससे ट्रैक्टर पर सवार पूर्वी भवन टोला निवासी रजनीश सिंह 20वर्ष ,छोटू सिंह 20 वर्ष ,कृष्णा पण्डित 22 वर्ष ,गोलू कुमार सिंह 18 वर्ष ,आनन्द सिंह 22 वर्ष ,मयंक सिंह मुनमुन 19वर्ष ,चन्दन कुमार सिंह 19 वर्ष  कुल सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में परिजनों व गांव वालों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों द्वारा छोटू कुमार सिंह व मयंक सिंह मुनमुन को मृत घोषित कर दिया । वही अन्य पांच घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में  चिकित्सकों ने  बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सूचना पर सोनबरसा चिकित्सालय पर एस डी एम बैरिया लालबाबू दुबे ,अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव इंसपेक्टर बैरिया अनिल चन्द्र त्रिपाठी मय दल बल के साथ पहुँच  गए और मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया । घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवको के परिजन सदमे में है।---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments