पति के मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई गोविंदी 4 घंटे बाद ही उड़ गए प्राण पखेरू

 सिकन्दरपुर, (बलिया)। शादी के सात फेरों में साथ जीने-मरने की कसमें खाकर वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने वाले दंपति की शादी के वचन सत्य हो गये जब पति की मौत के कुछ घण्टोंं बाद ही पत्नी ने भी प्राण त्याग दिया।

 नगर के वार्ड 5 के सभासद कन्हैया पासवान के घर कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई   हुआ कुछ ऐसा ही कि मंगलवार की सुबह नगर निवासी खलीफा पासवान की 75 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई ,पति की मौत के  ठीक4 घंटे के अंदर ही पति के वियोग में उनकी पत्नी गोविन्दी देवी (70) ने भी प्राण त्याग दिया। 70 वर्षीय गोविन्दी देवी को जब अचानक पति की मौत की जानकारी मिली तो वह बिलख-बिलखकर रोने लगी। पति की मौत का उसे ऐसा सदमा लगा कि वह अचेत हो गई। अचेत गोविन्दी देवी को संभालने के लिए परिजन प्रयास कर ही रहे थे कि इतने में उसकी भी मौत हो गई। घर में जहां 4 घण्टा पहले गम का माहौल था वह अचानक दोगुना हो गया। आसपास का माहौल चीखोपुकार से गूंज उठा तथा आस पड़ोस का हर व्यक्ति शोकाकुल हो गया। अभी खलीफा के शव का कठौड़ा घाट पर अंतिम संस्कार हो ही रहा था कि गोविन्दी देवी के मौत की खबर सुनकर घर के आधे लोग दाह संस्कार को आधे में ही छोड़कर घर पर वापस  आए तथा पूरे घर में चीख पुकार मच गया। परिजनों ने गोविन्दी देवी का दाह संस्कार भी लेजाकर शाम को उसी घाट पे करवाया
मृतक पति पत्नी के कुल 7 पुत्र व पुत्री हैं सभी का शादी विवाह उन्होंने अपने जीवन में ही कर दिया था। -----सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments