कलाकारों ने भेजी खुलवाने के जवान 44 जवानों को श्रद्धांजलि

दुबहड़ (बलिया) क्षेत्र के गीतकारों, गायकों एवं रंग कर्मियों ने घोड़हरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कलाकारों ने अपनी कविता एवं गीत के माध्यम से उनके हौसले और जज्बे को सलाम किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक चिंतक व गीतकार बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। केवल देशवासियों को पाकिस्तान के विरुद्ध एक स्वर में बोलने और खड़े होने की आवश्यकता है। श्री विद्यार्थी ने सीमा पर डटे जांबाज जवानों के नाम हिंद के जवान तू तूफान बन के टूट पड़ नामक कविता सुनाकर बच्चों में जोश भर दिया। इस अवसर पर जगेश्वर मितवा, कृष्णा हमदर्दी, पिंटू ठाकुर, सरल पासवान, जसवंत सिंह, संतोष शर्मा, व्यास हरेराम पाठक, दीपक दीवाना, रफीक शाह आदि कलाकारों ने अपनी अपनी कविता एवं गीत के माध्यम से शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।--- दुबहड़ से राजू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments