पुलवामा मैं शहीद 44 सीआरपीएफ के जवानों को एपेक्स स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि

गड़वार (बलिया)। देश के शत्रुओं ने एक बार पुनः अपनी कायरता  का परिचय देते हुए 14 फरवरी को पुलवामा में देश के सेना के गुजरते हुए काफिले पर घात लगाकर हमला किया,जिसमे हमारे रक्षक सेना के 44 जवान शहीद हो गए।एपेक्स स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी स्मृति में मोमबत्तियां जलाकर उनको श्रधांजलि दी गयी।सभा के दौरान विद्यालय परिवार की उपस्थिति में  उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने कायरो के इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है कि देश के साथ बैर भाव रखने वालों को अब ऐसा प्रत्यक्ष और सीधा सबक सिखाया जाए कि वह दूसरों के लिए एक चेतावनी बने।प्रधानाचार्य चित्रसेन कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं एवं युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पहले हमें व्यक्तिवाद के संकुचित वैचारिक दायरे से बाहर निकलकर राष्ट्रवाद जैसे व्यापक सोच को अपनाना होगा और देश की रक्षा सुरक्षा एवं अखण्डता के लिए दृढ़ एवं प्रबल इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए सीमाओ की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा तथा स्वयं को आक्रामक स्थिति में सक्रिय रखना होगा।अंत मे विद्यालय परिवार ने उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस असहय वेदना को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा अभिव्यक्त किया कि सम्पूर्ण देश उनके साथ खड़ा है। श्रधांजलि सभा में शशि मोहन,रवि प्रकाश,अर्जुन,स्वामीनाथ यादव,कविता पांडेय,वन्दिता पांडेय,रोहिणी,प्रीति,नेहा,पुष्पा, आकांक्षा आदि सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।  ----गड़वार से सुनील कुमार एडवोकेट एडवोकेट की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments