बलिया। वाराणसी - छपरा रेलमार्ग पर 19165 साबरमती एक्सप्रेस में आरपीएफ के एस्कॉर्ट स्टॉफ कॉ0 मनीष राय व भीम चौरसिया को एसी कोच संख्या बी- 1 में एक लावारिश लेडीज़ पर्श मिला, जिसमे 4 लाख रुपये के सोने के जेवरात व तीन हज़ार रुपए नगद तथा जरूरी कागज़ात थे । आरपीएफ स्कॉर्ट ने इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय को दी। आरपीएफ प्रभारी श्री राय ने बैग को थाने पर मंगाया और उसमें रखे कागजाद के आधार पर महिला को सूचना दी। सूचना पाते ही पीड़ित परिवार तत्काल आरपीएफ थाने पहुंच गया। पूछताछ के दौरान बीना देवी पत्नी रामजस सिंह निवासी परसिया थाना हल्दी ने बताया कि वह बड़ौदा से बलिया तक यात्रा कर रही थी। बलिया स्टेशन आने पर वह भूलवश बैग ट्रेन में ही छोड़कर नीचे उतर गई। घर पहुंचकर जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसके परिवार में सनसनी फैल गई। परिवार का हर सदस्य उक्त बैग को खोजने में जुटा था, इसीबीच आरपीएफ थाने से मिली सूचना के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली। आरपीएफ प्रभारी ने उक्त कागजात के आधार पर पहचान कर महिला को सही सलामत बैग सौप दिया। आरपीएफ का यह सराहनीय कार्य यात्रियों में चर्चा का विषय बना रहा। ---रेलवे स्टेशन से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments