बैरिया (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव निवासी अशोक सिंह 53 वर्ष गुरुवार को अपने घर से बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु मांझी चट्टी पर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित यादव नगर चाँददीयर गांव के समीप अभी पहुंचे ही थे कि मांझी से बैरिया को बालू लदी ट्रक आ रही थी जो दाहिने दबाते हुए अशोक सिंह को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया ।उधर सूचना मिलते ही ग्रामीण जुटकर ट्रक की तोड़ फोड़ करते हुए करीब तीन बजे चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण जिलाधिकारी के घटना स्थल पर पहुंचने की मांग करने लगे । सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चाँददीयर ने जामकर्ताओ को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन जामकर्ताओंं ने उनकी एक नहींं सुनी ।सूचना पर घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और जामकर्ताओ को समझाया बुझाया और उपजिलाधिकारीने आश्वस्त किया कि सरकार के मानक के अनुरूप जो भी सहायता राशि होगी ,वह निश्चित रूप से दिलावाई जाएगी ।तब पांच बजे राष्ट्रीय राज्य मार्ग का जाम समाप्त हुआ। जाम लगने से सैकड़ो गाड़ियांं इसमें फंसी रही। मौके पर भारी पुलिस बल व किसी अनहोनी की लेकर फ़ायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंची थी । ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments