बोर्ड परीक्षा में 34 परीक्षार्थियों ने अब तक परीक्षा छोड़ी


*मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए होगी हिंदी -की परीक्षा*
बलिया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा में कुल 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों की कृषि विज्ञान की परीक्षा थी, जिसमें कुल 150 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। परीक्षा शुरू होने के बाद भी केवल 134 परीक्षार्थी ही मौजूद हुए। शेष 16 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों की पहली पारी में 27 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें केवल 23 परीक्षार्थी ही मौजूद हुए। शेष4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में हाईस्कूल के छात्रों का कोई पेपर नहीं रहा, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों ने दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा दी। छात्रों के लिए अगली परीक्षा में तीन दिनों का समय मिल गया है। उनकी अगली परीक्षा मंगलवार 12 फरवरी को होगी। परीक्षा के दौरान मिले समय में परीक्षार्थी अपने पेपर की सही तरीके से तैयारी कर पाएंगे। अगली परीक्षा के क्रम में मंगलवार को हाईस्कूल के छात्रों का प्रथम पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिन्दी का पेपर होगा, जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल की कोई परीक्षा नहीं होगी। वहीं इंटरमीडिएट का पहली पाली में वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार तथा व्यवसाय वर्ग के छात्रों की सामान्य आधारित विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। जिला प्रशासन द्वारा नकल विहीन सूचित पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए हर तरह से तैयारी की गई है, जिसका उदाहरण विगत दो दिनों में हुई परीक्षा से लगाया जा सकता है। विगत दो दिनों की परीक्षा में उपस्थित छात्रों में से 34 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके है। प्रशासन की नीयत साफ है कि भले ही रिजल्ट का आंकड़ा कुछ भी हो लेकिन किसी भी सूरत में नकल के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। ---ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments