पटना।बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हाजीपुर के पास सीमांचल एक्सप्रेस 9 बोगिया पटरी से उतरी ,6 की मौत ,दर्जनों घायल बताया जाता है कि ट्रेन जोगबनी से दिल्ली जा रही थी, बताया जाता है की मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हाजीपुर सहदेई स्टेशन के समीप बड़ा रेल हादसा। 12487 सीमांचल ट्रेन हादसे में ट्रेन के 9 बोगियांं पटरी से उतरीं। बिहार के किशनगंज से दिल्ली जा रही थी ट्रेन। सुबह 3:58 पर हुई घटना। रेल हादसे में छह शव बरामद, घटना में अन्य यात्रियों के मृत्यु होने की संभावना। मौके पर रेलवे के अधिकारी एवं एनडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है। घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है। रेलवे ने जारी किया 3 हेल्पलाइन नंबर। हाजीपुर- 06224272230 सोनपुर- 06158221645, बरौनी- 0627232222जारी कर के परिजनों की मद्द की जा रही है। पवन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
0 Comments