बलिया। बाँसडीहरोड रेलवे क्रासिंग पर मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारने के आरोपी को जीआरपी ने एक माह बाद सहतवार रेलवे स्टेशन से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।
ज्ञातव्य है कि विगत 21 जनवरी को बाँसडीहरोड रेलवे क्रासिंग पर स्कार्पियो और बाइक की टक्कर के बाद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक चालक की धुनाई की थी। मारपीट के दौरान बीचबचाव करने आये एक मेडिकल स्टोर संचालक पर उक्त स्कार्पियो सवार बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया। इस दुर्घटना में मेडिकल स्टोर संचालक गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उच्च इलाज के वाराणसी रैफर किया गया। उधर घटना के बाद से स्कार्पियो सवार बदमाश फरार चल रहे थे। इस संदर्भ में जीआरपी थाने में उक्त बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। जीआरपी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, इसीबीच मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने उक्त गोलीकांड के मुख्य आरोपी रोहित तिवारी पुत्र गणेश तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार को सहतवार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी उपनिरीक्षक सुभाष यादव और शिवचंद्र यादव के साथ हेड कांस्टेबल राम सुधारे, का. इन्द्रेश यादव एवं का. आमीर शामिल रहे। रेलवे स्टेशन से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments