डबल बैरल बंदूक के साथ 25000 का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में


बलिया। थाना कोतवाली और सहतवार थाने में हत्या जैसे कई अपराधों में वांछित 25 हज़ार के इनामी बदमाश को अवैध बंदूक के साथ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मालगोदाम चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली गांव निवासी अम्बिका राम पुत्र सुदर्शन राम पर सहतवार थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के साथ कोतवाली में कई संगीन मामले दर्ज है। घटना के बाद से आरोपी पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलकर हमेशा चकमा देता रहा। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी, इसीबीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त आरोपी मालगोदाम रोड की तरफ से शहर की ओर जा रहा है। सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर नाकाबन्दी कर उक्त बदमाश को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध दोनाली बंदूक बरामद हुई।पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय, सर्विलांस प्रभारी राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजय सरोज, का. अतुल सिंह, अनूप सिंह, अनिल पटेल, आलोक सिंह, वेदप्रकाश दुबे, शशिप्रताप सिंह, राकेश यादव, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments