25000 का इनामी गैंगस्टर अपराधी पुलिस के आंतरिक भाग


बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी थाना पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त चंद्रमा व्यास यादव पुत्र स्व. भगेलू यादव निवासी नियाजीपुर दली बाबा का डेरा थाना बक्सर ( बिहार ) हल्दी, रेवती और दोकटी थाने में आर्म्स एक्ट और गैंगेस्टर जैसे संगीन आरोपों में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 25 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही थी, इसीबीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त आरोपी नैनीजोर से गायघाट की ओर जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी की और गायघाट हरेराम बाबा डेरा के पास अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हल्दी सुनील कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक जटा शंकर चौबे, का. अजय यादव, दुर्गविजय यादव, दिनेश यादव, अमरेश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments