बलिया। वाराणसी- छपरा रेलमार्ग पर ट्रेन में आरपीएफ स्कॉर्ट को बड़ी कामयाबी मिली। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने तस्करी के लिए जा रही करीब दो कुन्तल विदेशी काली मिर्च बरामद की। हालांकि यात्रियों की आड़ में तस्कर आरपीएफ के चंगुल से फिसल गया। आरपीएफ ने बरामद माल को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि गत रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15267 जनसाधारण एक्सप्रेस में विदेशी कालीमिर्च तस्करी करके मुम्बई ले जाई जा रही है। सूचना पाते ही आरपीएफ हरकत में आ गई। श्री राय ने इसके लिए ट्रेन में तैनात आरपीएफ स्कॉर्ड को अलर्ट कर दिया। ट्रेन के बलिया स्टेशन पहुंचने पर एएसआई अनिल कुमार सिंह ने आरपीएफ टीम के साथ ट्रेन की सघन तलाशी ली, जिसमें आरपीएफ को जनरल कोच के शौचालय के पास पांच बोरियों में भरी 185 किलोग्राम विदेशी कालीमिर्च बरामद हुई। माल के संदर्भ में आरपीएफ ने कई यात्रियों से पूछताछ की, किन्तु किसी ने उक्त माल पर दावा नहीं किया। आरपीएफ के अनुसार उक्त कालीमिर्च की कीमत करीब 2लाख 75 हज़ार रुपये बताई जा रही है।-- रेलवे स्टेशन से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments