सगी मा ने उतारा 15 वर्षीय किशोरी को मौत के घाट, पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

बैरिया( बलिया) । स्थानीय क्षेत्र के संसार टोला गांव निवासिनी एक अर्ध विक्षिप्त माँ ने अपने पन्द्रह वर्षीय पुत्री को धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया ।परिजनों को सूचना मिलते ही किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुँची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सम्बंधित कार्यवाही में जुट गई । घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार  थाना क्षेत्र के संसार टोला गाँव निवासी राजभूषण यादव की पन्द्रह वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी प्रति दिन की भांति बुधवार की सुबह भी अभी अपने बिस्तर पर सोई ही थी , कि उसकी अर्धविक्षिप्त मां चिंता देवी ने अचानक उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार कर दिया । वार करने के बाद स्वयं दरवाजे पर पहुंच अपने पति को बताई कि मैने उसको तबाह कर दिया । पति इस बात पर उठकर जब अपने घर मे पहुंचा तो देखा कि उसकी पुत्री लहूलुहान पड़ी है ।आनन फानन में पिता अपने घायल पुत्री को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा  पहुँचा जहां चिकित्सकों ने  प्रिया को मृत घोषित कर दिया । प्रिया जीजीआईसी स्कूल में कक्षा 9वी छात्रा थी। पिता द्वारा इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी गयी ।सूचना पाकर सीएचसी सोनबरसा पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।और अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । उधर पिता के तहरीर पर सम्बंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया ।
इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है माँ चिंता देवी द्वारा अपने पुत्री प्रिया कुमारी की हत्या सब्जी काटने वाले हंसिया से करने की बात स्वीकार करते हुए मां ने हंसिया भी बरामद करवा दिया गया है। पुत्री की हत्या के जुर्म में माँ को गिरफ्तार कर लिया गया।  पिता की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments