बलिया। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 15 हज़ार के हिस्ट्रीशीटर इनामिया बदमाश को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर एवं इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शहर के मालगोदाम के समीप नाकाबंदी कर दी। इसीबीच उन्हें बाइक पर सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसकी बाइक की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि वह बाइक भी चोरी की है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर की पहचान राकी कुमार राय पुत्र विरेन्द्र राय निवासी ग्राम अजायबगंज थाना भगवान बाजार जनपद सारण, बिहार के रूप में हुई। पुलिस के उक्त बदमाश विभिन्न मामलों और गैंगस्टर एक्ट में काफी दिनों से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा 15 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई थी। उक्त इनामिया बदमाश के साथ पुलिस ने काले रंग की चोरी की पैशन प्रो बाइक भी बरामद की।
0 Comments